शब्बीर अहमद, भोपाल। नीट यूजी की परीक्षा को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए है। परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप पर दिग्विजय ने एक दो नहीं बल्कि पूरे 13 सवाल पूछे हैं। साथ ही उन्होंने इस परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराए जाने की मांग की है। वहीं दोषियों को कड़ी सजा देने की भी मांग की है। 

MP के व्यापम घोटाले से की तुलना

दिग्विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि मेरी मांग है कि पूरी परीक्षा को निरस्त करके इसे जल्दी से जल्दी आयोजित किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए। पूर्व सीएम ने नीट यूजी की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले का राष्ट्रिय स्वरूप बताया है। पूर्व सीएम ने लिखा – NEET (यूजी)-2024 में हुआ घोटाला अत्यंत गंभीर है। NEET जैसी बड़ी परीक्षा में NTA द्वारा राष्ट्रव्यापी घोटाला किया जाना सरकार और परीक्षा एजेंसी की पूरी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करता है। 

कैसे मिले 67 छात्रों को 720 में से 720 अंक

दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाते हुए पूछा जब 5 मई 2024 को NEET की परीक्षा थी, तो 4 मई को ही पटना में इसका पेपर कैसे लीक हो गया। साथ ही उन्होंने सवाल दागा कि जून 2024 को जब इस परीक्षा का रिजल्ट आता है, तो 67 छात्रों को 720 में से 720 अंक कैसे मिल गए ? जबकि 720 में से 720 अंक पाने वाले छात्र 2020 में सिर्फ 2, 2021 में 3, 2022 में कोई नहीं और 2023 में भी सिर्फ 2 अभ्यार्थी ही थे। इस बार 67 छात्रों को पूरे नंबर कैसे मिल गए। 

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि हरियाणा के झज्झर स्थित एक ही परीक्षा केन्द्र के 8 छात्रों ने कैसे इस परीक्षा में 720 में से 720 अंक हासिल कर लिए? वहीं आगे उन्होंने कहा कि गुजरात के इंटरनेशनल एजुकेशन कन्सल्टेंट के माध्यम से छात्रों द्वारा 20 से 25 लाख रूपये की रिश्वत देने के आरोप पर सरकार ने संज्ञान क्यों नही लिया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m