लखनऊ. हापुड़ में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज के बाद से पूरे प्रदेश में वकीलों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट करते हुए प्रदेश के शासन – प्रशासन पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि इंसाफ़ के लिए साथ खड़े होनेवाले वकीलों के लिए आज उप्र शासन-प्रशासन में कोई साथ खड़े होने के लिए तैयार नहीं है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, ”इंसाफ़ के लिए साथ खड़े होनेवाले वकीलों के लिए आज उप्र शासन-प्रशासन में कोई साथ खड़े होने के लिए तैयार नहीं है। सपा माँग करती है कि हापुड़ पुलिस द्वारा जिला न्यायालय के महिला एवं पुरुष अधिवक्ताओं पर बर्बरता से किए गए लाठी चार्ज के विरोध में पिछले 12 दिनों से पूरे प्रदेश के चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल का भाजपा की निर्मम सरकार तत्काल बात करके सौहार्दपूर्ण रास्ता निकाले और इस सिलसिले में अधिवक्ताओं का साथ देने की सज़ा के रूप में पद से हटाए गये ज़िले के DGC क्रिमिनल को बहाल करे। भाजपा न्याय सुनिश्चित करवानेवालों के साथ तो न्याय करे।”
बता दें कि अखिलेश यादव ने इसके पहले भी वकीलों की हड़ताल को लेकर ट्वीट किया था। तब अखिलेश यादव ने इस घटना की निंदा की थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजकता व्याप्त है। भाजपा सरकार में पुलिस बेलगाम है। पुलिस ने कोर्ट परिसर में घुसकर जिस तरह से वकीलों और महिलाओं को बर्बरता से पीटा है वह घोर निन्दनीय है।
गौरतलब है कि हापुड़ में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया था। यह घटना तब घटी थी जब हापुड़ में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने महिला अधिवक्ता व उसके पिता के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए न्यायिक कार्य का बहष्कार किया था। अधिवक्ता मुकदमा वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठियां बरसा दी थी।
इसे भी पढ़ें: रोटी के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई का किया कत्ल, शव को रस्सी से बांधकर 50 मीटर तक घसीटा, बिखरा था खून ही खून
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक