मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। क्षत्रिय समाज के आह्वान पर करणी सेना और क्षत्रिय समाज के संगठनों ने गुजरात में भाजपा केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा क्षत्रीय समाज और मातृशक्ति पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के जिला और तहसील स्तर पर आक्रोश प्रदर्शन किया गया।

बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- विकास के नाम पर जनता को ठगा

राजधानी भोपाल में महाराणा प्रताप चौक पर केंद्रीय मंत्री का पुतला दहन कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। क्षत्रिय समाज के संगठनों द्वारा विरोध कर केंद्र सरकार को संदेश दिया कि, पुरुषोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय समाज का अपमान किया है, ऐसे व्यक्ति का लोकसभा टिकट काटा जाना चाहिए। बतादें कि, क्षत्रिय समाज बीजेपी का स्थाई वोटर रहा है। यदि भाजपा केंद्रीय मंत्री का टिकट नहीं काटता है, तो भारत का क्षत्रिय समाज घर-घर जाकर बीजेपी के विरुद्ध वोट करने की मुहिम जाएगा।

MP Congress की प्रेस कॉन्फ्रेंस: कांग्रेस नेताओं ने गिनाईं ‘न्यायपत्र’ की खूबियां, 100 दिन पार्लियामेंट चलाने की गारंटी, तन्खा ने कश्मीर और मणिपुर को लेकर BJP पर बोला हमला

वहीं बीजेपी से नाराज क्षत्रीय समाज ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र के साथ अन्य प्रदेशों में क्षत्रीय समाज ने सर्व समाज के साथ सामूहिक सभाओं के माध्यम से बीजेपी सरकार का विरोध प्रदर्शन जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H