कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। विवेकानंद कॉलेज में LLB Exam में सामूहिक नकल मामले को ग्वालियर कलेक्टर सतीश कुमार ने गंभीरता से लिया है। कलेक्टर ने जीवाजी यूनिवर्सिटी (Jiwaji University) के कुल सचिव और उच्च शिक्षा विभाग अतरिक्त संचालक को पत्र लिखकर कार्रवाई की बात कही है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर सेंटर निरस्त करने और नकल में संलिप्त कॉलेज की मान्यता समाप्त करने की अनुशंसा की गई है। पत्र में कलेक्टर ने नकल संबधी गतिविधियों के कारण जिले की छवि धूमिल होने का भी उल्लेख किया है।

LLB की परीक्षा में नकल का खेलः भिंड के चौधरी रुस्तम सिंह कॉलेज की छात्र-छात्राएं गाइड और चिट से देखकर प्रश्नों के उत्तर लिखे, खुलेआम नकल करने का वीडियो देख रह जाएंगे दंग

बता दें कि धरी रुस्तम सिंह कॉलेज (Chaudhary Rustam Singh College) में LLB की परीक्षा चल रही है। भिंड ग्वालियर रोड स्थित विवेकानंद कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। LLB की परीक्षा में खुलेआम नकल कराने का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल हुए वीडियो में साफ दिख राह है कि छात्र-छात्राएं ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की उपस्थिति में गाइड और चिट के सहारे सरेआम नकल कर रहे हैं। छात्रा-छात्राओं को साफ पता चल रहा है कि उनका वीडियो भी बन रहा है लेकिन वो फिर भी खुलेआम बिंदास अंदाज में चिटिंग कर प्रश्नों के उत्तर लिख रहे हैं।

मौलाना ने की नाबालिग से छेड़छाड़: मंदिर के पीछे ले जाकर आरोपी कर रहा था अश्लील हरकत, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया

वहीं परीक्षा केंद्र की जांच करने पहुंची टीम को परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर चौधरी रुस्तम सिंह कॉलेज का स्टाफ भी मिला था। LLB की परीक्षा में खुलेआम नकल का वीडियो वायरल होने के बाद जीवाजी विश्विद्यालय (Jiwaji University) प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रभारी रजिस्ट्रार ने मामले की जांच के आदेश जारी किया था।

35 किसानों के साथ फर्जीवाड़ाः स्व सहायता समूह ने धान खरीदी के बाद नहीं किया 18 लाख का भुगतान, वेयर हाउस में भी नहीं जमा करवाया धान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus