शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस मुख्यालय यानी PHQ के ठीक बाहर 17 दिसंबर की रात हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक ट्रक को रोककर बड़ी मात्रा में मांस बरामद किया था। अब जांच रिपोर्ट ने इस मामले में गोमांस की पुष्टि कर दी है। ट्रक में करीब 25 टन मांस भरा हुआ था, जो भोपाल से मुंबई ले जाया जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मांस को जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेजे थे। लैब रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि यह गोमांस है, जिससे बड़े पैमाने पर भोपाल में गौकशी का खुलासा हुआ है।

READ MORE: बीजेपी समर्थकों को ‘कुत्ता’ बताने का आरोप: फिर विवादों में Golds Gym, युवती ने ट्रेनर पर की FIR की मांग

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जांच में सामने आया कि यह मांस भोपाल नगर निगम के स्लॉटर हाउस से ही ट्रक में लोड किया गया था। रिपोर्ट आने के तुरंत बाद नगर निगम ने अपने स्लॉटर हाउस को बंद कर दिया है।

READ MORE: दिल दहलाने वाली घटनाः पति पत्नी और मासूम बेटी के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले, पत्नी थी गर्भवती, जांच में जुटी पुलिस

हिंदू संगठनों का कहना है कि उन्हें पहले से ही ऐसी गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिल रही थी। इस घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है और गोमांस तस्करी के बड़े नेटवर्क की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।क्या यह मामला अवैध गौकशी के बड़े रैकेट से जुड़ा है?  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H