फिरोजपुर. छावनी के रेलवे स्टेशन पर स्थित टिकट बुकिंग काउंटर से बीते दिनों करीब 15 लाख रुपए के एकाएक गायब हो जाने की घटना के बाद मंडल अधिकारियों की ओर से ड्यूटी पर तैनात चारों कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही इस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई के लिए मंडल अधिकारियों की ओर से आरपीएफ व जीआरपी को पत्र लिखा गया है.
इसकी पुष्टि करते हुए सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने कहा कि उक्त घटना संबंधी सूचना मिलने के बाद विभागीय स्तर पर उक्त मामले की जांच की
गई व उसके बाद आरोपियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही मामले की गहन जांच कर बनती कानूनी कार्रवाई के लिए आरपीएफ को लिखा गया है. वहीं इस संबंध में जब आरपीएफ के सीनियर अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले संबंधी उनके पास शिकायत पहुंची है व जांच के बाद अगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
वहीं इस मामले में थाना जीआरपी को भी पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए लिखा गया है. इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी अशोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में कार्रवाई के लिए पत्र मिला है जिसकी जांच के बाद अगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
- Rajasthan News: अनीता चौधरी हत्याकांड; महापंचायत से पहले CBI जांच की सिफारिश
- छत्तीसगढ़ के इस आश्रम शाला में भूत-प्रेत का शक, अचानक बीमार हुए 23 बच्चे
- यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 3 महीने रद्द रहेंगी 18 ट्रेनें, घटाए जाएंगे 40 ट्रेन के फेरे, यात्रा करने से पहले जान लें जरूरी डिटेल
- बांग्लादेश में संत की गिरफ्तारी पर इंदौर में बड़ा आंदोलन करेगा संघ, 4 दिसंबर को प्रदर्शन की तैयारी
- Rajasthan News: 20 साल की उम्र में किया दुष्कर्म का प्रयास, अब 59 की उम्र में काटनी होगी सजा