मुरादाबाद. बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने जीजा समेत दो के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने का केस दर्ज किया है. पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि उसकी बहन के पति ने मुरादाबाद कोर्ट में परिवाद दायर कर रखा है.

बीते 23 नवंबर को उसकी की तारीख में महिला और उसकी बहन आए थे. महिला के अनुसार जब वह कोर्ट से बाहर निकल रही थी तभी बहन के पति ने अश्लील इशारे करते हुए उसके ऊपर अभद्र कमेंट किए. पीड़िता के अनुसार किसी ने उसने न्यायालय में घुसकर जानकारी दी. महिला का आरोप है कि बहन के पति के साथ उसका मामा भी था. दोनों ने जान से मारने की धमकी दी है. एसएचओ सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने बताया दो नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है.