कुमार इंदर, जबलपुर। शहर के निजी स्कूल में फीस वृद्धि और किताबों की मोनापली मामले में एक स्कूल प्रबंधन द्वारा सबूत मिटाने के प्रयास का मामला सामने आया है। इसी कड़ी में शहर के स्टेम फील्ड स्कूल प्रबंधन सबूत मिटाने के प्रयास में था। नकली किताबें जमा कराने अभिभावकों को रविवार को स्कूल बुलाया गया। स्कूल प्रबंधन किताबें जमा करा साक्ष्य मिटाने की फिराक में था।

रविवार को स्कूल बुलाने की शिकायत पर जांच दल स्टेम फिल्ड स्कूल पहुंचा था। किताब वापस जमा कराने की शिकायत कलेक्टर को मिली थी। एसडीएम आधारताल ने मौके पर पहुंचकर किताबें जमा की। नकली आईएसबीएन no की किताबें होने की आशंका है। मामले की जानकारी शिवाली सिंह, एसडीएम आधारताल ने दी।

कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय ने एग्जिट पोल पर उठाये सवाल: X पर लिखा- Exit poll में राजगढ़ शामिल नहीं, मतगणना एजेंट्स नतीजे घोषित होने तक अपनी टेबल ना छोड़ें

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H