तरनतारन. पंजाब के तरनतारन जिले के हरिके पतन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव तुंग में गत रात पति-पत्नी और भाभी की हत्या का मामला सामने आया है।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद हरिके थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। डी.एस.पी. भट्टी जसपाल सिंह ढिल्लो सहित थाना हरीके की पुलिस ने मौके पर पहुंच अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, गांव तुंग निवासी इकबाल सिंह, उसकी पत्नी और भाभी की हत्या कर दी गई है। तीनों के शव अलग-अलग कमरे थे और उनके चेहरे पर टेप लगी हुई थी।
बताया जा रहा है कि यह घटना देर रात लूट के इरादे से हुई है, जिसकी पुलिस गहनता से जांच की है। मृतक इकबाल सिंह का बेटा विदेश में रहता है और बेटियों की शादी हो चुकी है। सूत्रों से पता चला है कि काम के लिए लंबे समय से घर पर रखा गया एक प्रवासी मजदूर हत्या के बाद से फरार है, जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
- K. V. Reddy ने कैमूर में विभिन्न स्कूलों का किया दौरा, छात्रों को वायु सेना में करियर बनाने को लेकर दिए जरूरी टिप्स
- चुनाव आयोग से मिले प्रताप बाजवा, AAP पर लगाया चुनावों में गुंडागर्दी करने का आरोप
- पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट, NIA ने पंजाब पुलिस को भेजी रिपोर्ट
- ठंड से कांप उठा शहडोल, पारा 2.3 डिग्री: शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त, ओस की बूंदे बर्फ में हुई तब्दील
- दबंगों का नहीं थम रहा अवैध कब्जा; पीड़ित ने लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोप, अधिकारियों की भी मिली भगत !