शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में राहुल साहू की मौत का मामला गरमाया हुआ है। 8 अगस्त 2025 को सिटी केयर हॉस्पिटल में राहुल साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल और डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना के बाद से लोगों का गुस्सा सड़कों पर उमड़ पड़ा है। इंसाफ की मांग को लेकर राहुल के परिजनों और क्षेत्रवासियों ने राहुल के घर से छोला चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं, जो राहुल को न्याय दिलाने के लिए एकजुट हुईं।
READ MORE: ऑनलाइन गेम की लत ने ली छात्र की जान: ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी, पैसे हारने की बाद उठाया आत्मघाती कदम
सिटी केयर हॉस्पिटल को तुरंत सील करने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने दोषी डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और फांसी की सजा देने की मांग की। साथ ही, सिटी केयर हॉस्पिटल को तुरंत सील करने की भी मांग उठाई गई। लोगों का कहना है कि राहुल की मौत लापरवाही का परिणाम है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। यह मार्च भोपाल के संगम टॉकीज क्षेत्र के पास शुरू हुआ और छोला चौराहे पर समाप्त हुआ, जहां प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को बुलंद किया।
READ MORE: प्रेमी ने ससुराल वालों को भेजी आपत्तिजनक तस्वीरें, विवाहिता ने कुएं में कूदकर दे दी अपनी जान, सुसाइड नोट में ससुराल वालों को ठहराया जिम्मेदार
पैर में चोट आने के बाद अस्पताल में कराया था भर्ती
जानकारी के मुताबिक राहुल साहू को सड़क दुर्घटना में पैर में चोट आने के बाद सिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के मुताबिक, भर्ती होने के बाद अस्पताल में डॉक्टरों की मौजूदगी बेहद कम रही और केवल नर्सें ही देखरेख करती रहीं। अस्पताल के स्टाफ ने राहुल को एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन की एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। इंजेक्शन लगने के कुछ ही मिनटों में राहुल के मुंह से खून आने लगा और झटके आने लगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें