कुमार इंदर, जबलपुर। भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले जॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबन को भारी पुलिस सुरक्षा में केरल से जबलपुर लाया गया है। खुद पर लगे आरोपों पर संचालक ने कहा कि वह निर्दोष है। उसने कुछ नहीं किया, उसका मोबाइल हैक हो गया था। 

जिंदगी पर मौत भारी: सड़क हादसे में पति-पत्नी की गई जान, जानिए कैसे काल के गाल में समाए

जबलपुर ASP समर वर्मा ने बताया कि “आरोपी को कोच्चि एयरपोर्ट से पकड़ा गया है। विधिवत ट्रांजिट रिमांड लेकर यहां लाया गया है। जल्द न्यायालय में पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।” विदेश भागने की बातों पर ASP ने कहा कि इस बारे में उससे पूछताछ जारी है।

जैन तीर्थंकर पर वीडियो बनाने वाली फैमिली ने मांगी माफी, बोले- अनजाने में बन गई थी रील्स

बता दें कि बीते दिनों भगवान श्रीराम और हिंदुओं को लेकर जॉय स्कूल के मालिक अखिलेश मेबन ने व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक स्टेटस लगाया था। जिसके बाद हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए थे। स्कूल में तोड़फोड़ कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। विजय नगर थाने में मेबन के खिलाफ FIR दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान उसे केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से दबोच लिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H