किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) साल 2021 में ड्रग्स केस में गिरफ्तार हो चुके हैं. आर्यन खान (Aryan Khan) करीब 25 दिन तक जेल की हवा भी खा चुके हैं. जिसके बाद में उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया. इसी केस के दौरान नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ (Sameer Wankhede) सबसे चर्चा में रहे है.
लगे थे कई आरोप
उस दौरान समीर वानखेडे़ (Sameer Wankhede) पर कई आरोप लगे थे. इन आरोपों में ये भी आरोप था कि वो सेलेब्स को टार्गेट करते है. यहां तक कि उनकी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ उनका चैट भी लीक हुआ था. जिसमें उन पर रिश्वत लेने का आरोप तक लगाया गया था. अब इन आरोपों पर समीर वानखेडे़ (Sameer Wankhede) ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात किया है. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …
बता दें कि समीर वानखेडे़ (Sameer Wankhede) से जब इस इंटरव्यू में शाहरुख और उनकी चैट लीक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कोई चैट लीक नहीं किया है. मैं इतना कमजोर नहीं हूं कि मैं चीजें लीक कर दूं. जब उनके पूछा गया कि क्या शाहरुख और आर्यन को पीड़ित की तरह दिखाने के लिए चैट लीक की गई. इस पर उन्होंने कहा- जिसने भी ऐसा किया था मैं उनसे कहूंगा कि वो और ज्यादा कोशिश करें. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
मैंने उसे कभी रिहा नहीं किया
समीर वानखेडे़ (Sameer Wankhede) पर आर्यन खान (Aryan Khan) को रिहा करने के लिए 25 करोड़ की रिश्वत लेने का भी आरोप लगा था. इस पर आर्यन खान (Aryan Khan) ने कहा- मैंने उसे कभी भी रिहा नहीं किया है. बल्कि उसे पकड़ा था. मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी बच्चे को गिरफ्तार किया था. 23 साल की उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए अपनी जान दे दी थी. आप उन्हें बचा नहीं कहेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक