रायपुर. गोंदवारा अंडरब्रिज के पास रेलवे की जमीन पर बने भगवान शंकर के शिवलिंग को पुनः स्थापित करने के लिए स्थानीय लोग विधायक और कलेक्टर के बाद अब रेलवे डीआरएम ऑफिस में ज्ञापन सौंपकर शिवलिंग स्थापित करने की मांग करेंगे. अगर मांग पूरी नहीं हुई तो स्थानीय रहवासी आगे प्रदर्शन का रास्ता अपनाएंगे.

मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय एस पापराव ने बताया कि शिवानंद नगर अंडरब्रिज क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे जमीन पर मोहल्ले वासियों द्वारा शिवलिंग की स्थापना कर पूजा-अर्चना की जाती थी, जिसे रेल प्रशासन ने 4 दिसंबर 2021 को शिवलिंग की मूर्ति को चबूतरा को तोड़ दिया गया था. वर्तमान में रेलवे प्रशासन की भूमि जिसे राज्य सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग को आवंटित भूमि जिस पर गार्डन का निर्माण हुआ है. वहां पर 5*5 वर्गफुट के चबूतरे का निर्माण कर जब्त शिवलिंग की स्थापना के लिए दिया गया था, जिसका जवाब मिलने की प्रतीक्षा में आज तक बैठे हैं.

स्थानीय एस पापराव ने बताया कि अब रेलवे पुलिस बल के थाना प्रभारी एनके मुखर्जी शिवलिंग को देने से इंकार कर रहे हैं. इनका कहना है कि शिवलिंग को ले जाकर आप अपने छत पर स्थापित करें और चंदा मुझसे ले ले. इस प्रकार का कथन भक्तों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर उन्हें उग्र करने की कोशिश की जा रही है. सार्वजनिक शिवलिंग को कौन अपने छत पर स्थापित कर सकता है.

स्थानीय एस पापराव ने बताया कि स्थानीय रहवासी रेलवे के डीआरएम ऑफिस में भगवान शंकर के मंदिर को पुनः स्थापित करने की मांग करेगा. मांग पूरी नहीं होने पर स्थानीय रहवासी प्रदर्शन का रास्ता अपनाएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक