गोराया : गांव अट्टी के गुरुद्वारा सिंह सभा में बेअदगी का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि एक युवक ने गुरुद्वारे में पहुंचकर कई तरह से बदतमीजी की है और गलत हरकत कर लोगों को डराया है।
खबर है की नेपाल के एक व्यक्ति द्वारा सुबह 5.30 बजे बेअदबी की गई जिस पर ग्रामीणों और सिख संगत ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इसके पहले आरोपी ने कई तरह से गुरुद्वारा साहिब में वह फैलाने का काम किया है।
बताया जा रहा है की सुबह 5 बजे की अरदास के समय एक आदमी गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुआ जिसने अंदर का छोटा गेट पूरा खोल दिया और निशान साहिब के पास पड़े वाइपर से छेड़छाड़ करते हुए वाइपर से निशान साहिब पर वार किया, जिसके बाद वह नंगे सिर गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुआ।
ताला फेक कर मारने की कोशिश की। इसके बाद गुरुद्वारा साहिब के मुख्य गेट पर लगे ताले को उतार कर सेवादार को मारने की कोशिश की, लेकिन संगत की मौजूदगी के कारण उसने ताला नीचे फैंक दिया और गुरुद्वारा साहिब में चादरों को भी खींच दिया। जब अरदास करने के बाद वे संगत की मदद से उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए बाहर आए तो उसने उन्हें और संगत को बाल्टी उठाकर डरा दिया और वहां से भाग गया। पुलिस को सूचना देने के बाद इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- युवा दिवस पर लांच होगा MP सरकार का युवा शक्ति मिशन: कल CM डॉ. मोहन करेंगे शुभारंभ, शौर्य स्मारक में बनाई जा रही विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली
- मौत के मुंह में समाई 2 जिंदगीः मामा-भांजे को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें
- ये कैसी शिक्षा दी जा रही शिक्षा मंत्री? राव उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र में गुंडई पर उतरे प्रिंसिपल, छात्रों को जानवरों की तरह पीटा, अब क्या कार्रवाई करेंगे प्रभारी मंत्री?
- Chhattisgarh Yuva Mahotsav 2025: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक होगा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन, CM विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ
- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें