भुवनेश्वर. ओडिशा के बोलांगीर जिले के एक सरकारी स्कूल शिक्षक द्वारा मजदूरी करने के लिए छुट्टी मांगने के कुछ दिनों बाद, राज्य परियोजना निदेशक आईएएस अनन्या दास ने हस्तक्षेप किया और तत्काल वेतन जारी करने का आदेश दिया. आईएएस अनन्या दास ने राज्य के सभी जिलों में शिक्षकों के वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में उन्होंने भुवनेश्वर स्थित केनरा बैंक, बापूजी नगर शाखा के प्रबंधक को पत्र लिखकर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शिक्षकों के वेतन के लिए धनराशि जारी करने का निर्देश दिया.

ओडिशा स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम अथॉरिटी (OSEPA) का पत्र
ओडिशा स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम अथॉरिटी (OSEPA) द्वारा जारी पत्र में 398.32 करोड़ रुपये की राशि जारी करने का विवरण संलग्न है. जो 30 डीईओ-कम-डीपीसी (DEO-CUM-DPC) खातों में शिक्षकों के वेतन वितरण के लिए है. पत्र में कहा गया है कि, “यह राशि हमारे एसबी खाते से डेबिट की जाए और संलग्न विवरण के अनुसार, 30 डीईओ-कम-डीपीसी खातों में आज ही क्रेडिट कर दी जाए.”
मीडिया की सुर्खियां बना थ शिक्षक की छुट्टी का आवेदन
बोलांगीर जिले के पूइंतला ब्लॉक स्थित बंधनबहाल गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक प्रभुदत्त साहू ने हाल ही में सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने तीन महीने से वेतन न मिलने के कारण मजदूरी करने के लिए छुट्टी का आवेदन दिया था.
उन्होंने अपने आवेदन में लिखा कि वह गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं और परिवार चलाने के लिए मजदूरी करने के अलावा उनके पास कोई और विकल्प नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके स्कूल प्रधानाध्यापक ने उनकी छुट्टी को स्वीकृति भी दे दी थी.
ये हो सकती है वेतन में देरी की वजह
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा राज्य सहायक शिक्षक संवर्ग (एक्स-कैडर) के वेतन में देरी तकनीकी कारणों से हुई. शिक्षकों के वेतन प्रसंस्करण के लिए उपयोग किए जाने वाले digiGOV पोर्टल में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई.
यह देरी केवल प्रभुदत्त साहू तक सीमित नहीं थी, बल्कि पूरे राज्य के एक्स-कैडर शिक्षकों को इस समस्या का सामना करना पड़ा. आईएएस अनन्या दास के हस्तक्षेप के बाद शिक्षकों को अब वित्तीय संकट से राहत मिलने की उम्मीद है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- भागलपुर और मधुबनी पहुंची मशाल गौरव यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर खेल प्रेमियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
- Rajasthan News: बाघ हमले में मृत बच्चे के परिवार को देंगे 1 महीने की सैलरी, एक अन्य मृतक के परिजनों को 15 लाख देने की घोषणा
- भोपाल में पकड़ाया ‘मुन्ना भाई’: राजस्थान के बबलेश मीना की जगह बिहार का सोनू कुमार पहुंचा था परीक्षा देने
- Pope Francis Death: पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, सरकारी भवनों पर आधा झुका रहेगा राष्ट्र ध्वज
- JD Vance Jaipur Visit: आज आमेर किला घूमेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, राजस्थानी संस्कृति से होंगे रूबरू