शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में फर्जी आधार कार्ड के जरिए 1800 बैंक अकाउंट बेचने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस क्राइम में एक डाकिया भी शामिल था जो इन्हें आईडी प्रूफ दिया करता था। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी झारखंड से आधार कार्ड लेते थे। डाकिया ने डिलीवर न होने वाले आधार कार्ड आरोपियों को 10 हजार रुपए में बेच दिया था। इन्हीं आधार को एडिट कर 1800 अकाउंट खुलवाए गए थे।  गिरोह का सरगना शशिकांत कुमार डाकिए से जुड़ा हुआ था। 

धर्म संसद में प्रदीप मिश्रा बोले- शास्त्रों और शस्त्रों का साथ बनाकर चलना होगा, राष्ट्र बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी

बता दें कि कल भोपाल पुलिस ने ऐसे गिरोह का खुलासा किया था, जो फर्जी अकाउंट खुलवाकर ठगों को बेच देते थे। इन फर्जी अकाउंट से ठगी का करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ था। पुलिस ने इस पूरे मामले में बिहार के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। इनकी शिक्षा की बात की जाए तो ये सातों आरोपी चौथी से 12वीं तक पढ़े हुए हैं। 

फर्जी बैंक अकाउंट बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़: दस्तावेज को एडिट कर बनाते थे फेक डॉक्यूमेंट, देशभर में बेचे 1800 खाते, 7 आरोपी गिरफ्तार 

आरोपी आधार कार्ड पर फोटो एडिट कर बैंक अकाउंट खुलवाते थे, इसके अलावा फर्जी आधार कार्ड से सिम भी टेलीकॉम कंपनी से हासिल कर लेते थे। आरोपी जो आधार कार्ड डिलीवरी नहीं हो पाते थे डाक द्वारा उनको हासिल कर उसमें फोटो बदल देते थे। यह फोटो गिरोह के ही किसी सदस्य का लगाते थे जिससे बैंक अकाउंट खुलने में दिक्कत ना आए। आरोपियों ने फर्जी कॉल सेंटर भी किराए के मकान में बना रखा था। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m