सहारनपुर. लड़कियों की शिकायत के बाद बालिका गृह प्रकरण में महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी इस मामले की रिपोर्ट तलब की है. इसके बाद प्रशासन ने पूरे प्रकरण में अब तक हुई कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार कर निदेशक महिला कल्याण को भेज दी है. उधर, सहारनपुर बाल कल्याण समिति भी इस मामले को लेकर गंभीर है और समिति के सदस्यों ने बालिका गृह का निरीक्षण भी किया. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि देर रात बालिका गृह की अधीक्षक पिंकी, प्रबंधक वीपी सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बच्चियों ने प्रबंधक पर आरोप लगाया है कि निरवस्त्र कर वीडियो बनाया जाता है और उसका यौन शोषण किया जाता है.

बता दें कि जनता रोड स्थित आवासीय बालिका गृह कई दिनों से सुर्खियों में है. बालिकाओं ने प्रबंधक और अधीक्षिका पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. इसकी जांच कराई गई थी, जिसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रबोशन अधिकारी अभिषेक पांडेय की तहरीर पर थाना जनकपुरी में एफआईआर दर्ज की गई थी. यही नहीं, बालिकाओं ने आरोपियों को आवास से हटाने के लिए प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया था. डीएम ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रबंधक का बालिका गृह में प्रवेश करने पर रोक लगा दी थी. साथ अधीक्षिका समेत पांच को बर्खास्त कर दिया था. इस मामले को लेकर अब शासन भी गंभीर हो गया है. महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी प्रशासन से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद प्रशाासने पूरे प्रकरण में अब तक हुई कार्रवाई के आधार पर रिपोर्ट तैयार की. यह रिपोर्ट निदेशक महिला कल्याण विभाग को भेजी गई है. 

इसे भी पढ़ें – बालिका सुधार गृह में लड़कियों के बनाए जाते थे Nude Videos, बच्चियों ने कहा- प्राइवेट पार्ट में डालते हैं मिर्च

प्रकरण के बाद डीएम ने बालिका गृह के स्टाफ को भी हटा दिया था. इसके बाद नया स्टाफ तैनात किया गया है. एक कर्मचारी प्रोबेशन कार्यालय से भेजा गया है. जबकि, तीन कर्मचारी वन स्टॉप सेंटर से तैनात किए गए हैं. आवासीय बालिका गृह प्रकरण में पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. सीओ बेहट के नेतृत्व में गठित एसआईटी मुकदमे की तफ्तीश में जुट गई है. अभी तक 32 बालिकाओं के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. इसके साथ ही कुछ बालिकाओं का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक