चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर नगर निगम में शुक्रवार यानी 9 फरवरी की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब पार्किंग को लेकर हुए विवाद के दौरान एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी रिवाल्वर सुरक्षाकर्मी पर तान दी। मामले में नगर निगम की तरफ से एमजी रोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें अब रिटायर आर्मी अधिकारी ने अपनी बात रखी है।
यह पुलिस वाला भी निकला रिश्वतखोरः सब इंस्पेक्टर को 10 हजार घूस लेते लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा
रिटायर आर्मी अधिकारी के निगम के सुरक्षा गार्ड के साथ हुए विवाद मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पूरे मामले में रिटायर आर्मी अधिकारी ने विभागों में आवेदन देकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि वह चलने फिरने में असमर्थ हैं इस कारण से वह हमेशा गाड़ी वहीं खड़ी करते थे। रिटायर आर्मी अधिकारी आर एस त्यागी ने मीडिया से चर्चा कर बताया गया कि, वह निगम में अधिकारियों के पास मुलाकात करने और एक कागज देने के लिए गए थे। इसी कारण से उन्होंने गाड़ी वहीं पर लगा दी। क्योंकि वह चलने में असमर्थ हैं ज्यादा दूर तक चल नहीं पाते हैं।
दिल दहलाने वाला VIDEO: तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, वाहन के उड़े परखच्चे
जिसके बाद सुरक्षा गार्ड ने आकर उनसे अभद्र व्यवहार किया। इसी कारण से उन्होंने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर निकाली थी। वहीं उनका कहना है कि मामले में तमाम विभागों में जाकर आवेदन देकर अपनी बात रखी है। उनका कहना है कि वह सामाजिक कार्य से जुड़े हुए हैं और 85 वर्ष की उम्र है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक