शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा और राज्यसभा के 142 सांसदों के निलंबन पर राजनीति गरमा गई है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है। इसी को लेकर मध्य प्रदेश में 22 दिसम्बर को कांग्रेस हर जिले में  प्रदर्शन करेगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इसे लेकर निर्देश दे दिए हैं। 

जीतू पटवारी के समर्थकों का बाबा महाकाल के दरबार में हंगामा: मंदिर में लगे कांच फोड़े, कर्मचारियों से भी की अभद्रता

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के सभी जिला और शहर कांग्रेेस अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, मोर्चा संगठनों और विभागों के अध्यक्षों को भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है। प्रदर्शन में इस आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश, जिला, ब्लाक पदाधिकारी, सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, मोर्चा संगठन, विभागों, प्रकोष्ठों के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी को विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। 

कौन बनेगा मंत्री? BJP के नए फॉर्मूले से किसे फायदा किसे नुकसान, मंत्रिमडल में दिखाई दे सकते हैं कई चौंकाने वाले चेहरे

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद सुरक्षा में सेंध को लेकर विपक्ष सांसदों के हंगामे के बाद अब तक 142 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी सरकार पर तंज कसा है।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति बने इंदौर के डॉ. राजेश वर्मा, यूजीसी में रह चुके हैं ज्वाइंट सेक्रेटरी, आदेश जारी  

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जनता पूछ रही है जब सांसदों को निलंबित ही करना था तो फिर अधिक क्षमता वाली ‘बड़ी संसद’ के नाम पर नई संसद बनवाई ही क्यों? इससे अच्छा तो भाजपा सरकार पुरानी संसद में ही दो-तीन लोगों के लिए एक नया कमरा बनवा लेती क्योंकि इस सरकार में न तो किसी को प्रश्न पूछने दिया जाता है न कोई चर्चा करने दी जाती है और जो भी फ़ैसले होते हैं वो भी कुछ लोग ही करते हैं। अगर भाजपा सरकार जनता के प्रतिनिधियों के साथ इस तरह का व्यवहार कर सकती है तो फिर जनता समझ ले अगला नंबर जनता का ही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus