अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश की शहडोल पुलिस ने कोयला चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है और उनके पास से 2 लाख कीमत का 40 टन अवैध कोयला जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि बदमाश बटुरा नदी किनारे कोयला इकठ्ठा कर रहे थे और इसे बेचने की फिराक में थे। लेकिन इस बीच ग्रामीणों ने गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि CISF ने उनके कनपटी पर बन्दूक रखकर झूठी कार्रवाई की है। हालांकि SECL में पदस्थ इंस्पेक्टर ने इस आरोपों को निराधार बताया है। 

CISF की प्रताड़ना से ग्रामीण तंग

कोयला चोरी के आरोप में 10 लोगों के पकडे जाने पर उनके परिवार समेत अन्य ग्रामीण महिलाएं थाने के बाहर विरोध जता रहे हैं। उनका कहना है कि वे CISF की प्रताड़ना से तंग हो गई हैं। ग्रामीणों की कनपटी पर सर्विस बंदूक अड़ा कर जबरन कोयला जब्त कर कार्यवाही की गई है। इस मामले की थाने में लिखित शिकायत कर मामले की जांच करने की मांग की है। 

मांगों को लेकर थाने के बाहर अड़ी ग्रामीण महिलाएं

 ग्रामीण महिलाएं गिरफ्तारी के विरोध में अपनी मांगों को लेकर थाने के बाहर अड़ गई हैं। उनका कहना है कि CISF ने अपने कार्य क्षेत्र से हटकर गलत तरीके से कार्रवाई की है। कोयला चोरी के मामले में पकड़े गए 10 आरोपियो के परिजनों ने CISF   के जवानों पर मारपीट का आरोप लगाया है। 

वहशी पिता ने 7 साल तक बेटी से किया रेप, 3 साल तक किया Oral Sex, उत्तेजना बढ़ाने के लिए खिलाता था कैप्सूल, दरिंदगी की ऐसी दास्तां पढ़ खड़े हो जाएंगे रोंगटे

CISF ने आरोपों को बताया निराधार

SECL में पदस्थ CISF इंस्पेक्टर ए एस नेताम ने ग्रामीणों के आरोप को निराधार बताया है। उनका कहना है कि उन्हें विशेष सूचना मिला थी कि सोन नदी में कुछ लोग कोयला इकठ्ठा कर रहे हैं। मैं अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा जहां देखा कि वहां काफी मात्रा में कोयला रखा हुआ था। इसके बाद अमलाई थाने को सूचित किया। वहां रखे कोयले को जब्त कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीन मोटरसाइकिल, दो साईकिल और दो पानी का पंप जब्त किया गया। 

गौर से देखिए ये तस्वीर: डबल मर्डर केस के आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने जारी किया पोस्टर, जानकारी देने वालों को मिलेगा इनाम

कार्यक्षेत्र में नहीं आती है जगह 

जिस जगह यह कार्रवाई की गई वह CISF के एरिया में नहीं आता है। इस मामले पर अधिकारी ने कहा कि हम SECL में पदस्थ हैं और उसका कोयले का काम है। हमें इसकी सुरक्षा के लिए यहां पदस्थ किया गया है। हो सकता है वह SECL का कोयला हो। हमारे द्वारा पुलिस को बुलाकर आरोपी उन्हें सौंप दिया गया है। 

कनपटी में गण लगाकर कार्रवाई की बात झूठी 

ए एस नेताम ने ग्रामीणों के कनपटी में बंदूक लगाकर कार्रवाई करने के आरोप को झूठा बताया है। उनका कहना है यह आरोप झूठा है। इसमें किसी प्रकार की सत्यता नहीं है। 

लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल में होगा विस्तार! बीजेपी में शामिल हुए विधायकों को मिल सकता है मौका, इन नेताओं के नाम की चर्चा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H