शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में दंपति और 3 बच्चों का आज फंदे से शव लटकता हुआ मिला है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कोई आदिवासी इतना कमजोर हो, मैं नहीं मान सकता। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करे। 

आइसक्रीम वाले ने किया गंदा काम: ठेले वाले के पास गई लड़की तो अंडरगारमेंट में डाला हाथ, Video वायरल

अलीराजपुर में आदिवासी परिवार के फांसी लगाने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, “बेहद दर्दनाक घटना। अलीराजपुर आदिवासी बहुल राउडी गांव में एक आदिवासी परिवार के 5 लोगों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिलना बेहद दर्दनाक है। ये हत्या है या आत्महत्या जो भी हो, पुलिस को मामले की गहराई तक पहुंचना चाहिए। सबसे दुखद यह है कि इस परिवार के 3 बच्चों के शव भी फांसी पर लटके थे। मैं नहीं मानता कि कोई आदिवासी इतना कमजोर हो सकता है। अब पुलिस और FSL जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं, उसका इंतजार है।”

लाड़ली बहनों को नहीं मिलेंगे 3000: डिप्टी CM का बड़ा बयान, कहा- बजट बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं, नई स्कीम भी नहीं

यह है पूरा मामला

अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र के राऊड़ी गांव में आदिवासी पति-पत्नी ने अपने 3 मासूम बच्चों के साथ फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों के रिश्तेदारों ने हत्या की आशंका जताई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार राकेश सिंह, ललिता , बेटी और दो बेटों के शव घर में ही फंदे पर लटके मिले। राकेश के चाचा सुबह घर पहुंचे तो इसकी जानकारी लगी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच कर रही है कि यह साजिश है, हत्या या फिर आत्महत्या। सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पांच लोगों के शव मिलने से गांव वाले भी स्तब्ध है। पूरे गांव में सिर्फ इसी की चर्चा हो रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m