कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को छात्रों ने फीस वृद्धि,परीक्षा परिणामों में लेटलतीफी समेत अन्य मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई थी। वहीं कुलपति की शिकायत के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बता दें कि सोमवार को स्टूडेंट यूनियन ने कुलपति के रूम में घुसकर भारी हंगामा किया था। कुलपति की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में लॉ स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी रोहित और रॉबिन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रदर्शनकारियों को पुलिस कुलपति कक्ष से घसीटते हुए बाहर लेकर आई थी। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया था।
Vidisha News: वॉटरफॉल में नहाने के दौरान 19 साल के युवक की मौत, होमगार्ड और SDRF की टीम ने निकाला शव
सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि सोमवार को कबीर ढाई-तीन बजे अंकुश चौधरी जो अपने आप को लॉ स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष बताते है, और उनके साथ रोहित और रॉबिन तीन लोगों के खिलाफ कुलपति महोदय ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर धारा 332,294,34 के तहत मामला कायम हुआ है।
धमकीबाज बीजेपी विधायक के देवर पर होगी कार्रवाई, सिंधिया ने दी ये चेतावनी
बता दें कि रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि से लेकर परीक्षा परिणामों में लेटलतीफी और मूल्यांकन संबंधी गड़बड़ियों को लेकर स्टूडेंट्स आंदोलन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि कुलपति उनकी जायज मांगों की अनदेखी कर रहे है, लिहाजा उन्हें प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक