गढ़वाल. गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने म्यांमार में फंसे उत्तराखंड के युवाओं की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. इन युवाओं के म्यांमार में फंसने की खबर आने के बाद से ही बलूनी ने विदेश मंत्रालय से संपर्क कर उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने की अपील की है.

अनिल बलूनी ने कहा, “हमारी कोशिश है कि सभी युवाओं को जल्द से जल्द भारत लाया जा सके. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विदेश मंत्रालय और अन्य संबंधित विभागों से हमने सक्रियता से काम करने की अपील की है.”

उन्होंने यह भी बताया कि म्यांमार में स्थित भारतीय दूतावास और अन्य अधिकारियों से निरंतर संपर्क किया जा रहा है ताकि युवाओं की स्थिति का सही आकलन किया जा सके और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा सके.

केदारनाथ में क्षतिग्रस्त सड़क और पुलों का दोबारा किया जाएगा निर्माण, CM धामी ने कहा- केंद्र सरकार की मदद से कराया जाएगा ठीक

म्यांमार में फंसे युवाओं की वापसी के लिए अब तक की गई कोशिशों की जानकारी देते हुए बलूनी ने कहा, “हम सभी संभावित प्रयास कर रहे हैं ताकि इन युवाओं को जल्द से जल्द घर लाया जा सके. यह समय की मांग है कि हम उनके परिवारों को इस मुश्किल समय में आश्वस्त कर सकें और उन्हें सुरक्षित घर लाने में सक्षम हों.”

मामले की गंभीरता को देखते हुए बलूनी के आग्रह के बाद विदेश मंत्रालय ने भी मामले की प्राथमिकता से जांच शुरू कर दी है और सभी संभावित संसाधनों का उपयोग कर इन युवाओं की सुरक्षित वापसी की दिशा में काम कर रहा है.

इसे भी पढ़ें:  बुजुर्गों को लेकर धामी सरकार बना रही आवास नीति, कैबिनेट में लगेगी फाइनल मुहार