हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नाम वापसी के आखिरी दिन नामांकन वापस लेने के बाद से सियासी चर्चा गर्म है। कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी बनने के लिए मामला पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, वहां से खारिज होने के बाद एकबार फिर हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। इस बार हाईकोर्ट में शुक्रवार को युगलपीठ सुनवाई करेगी। सबकी नजर कल होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई है।
दरअसल इंदौर के कांग्रेस नेता मोती सिंह पटेल फिर हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे है। कांग्रेस के वैकल्पिक प्रत्याशी मोती सिंह पटेल ने फिर न्यायालय की शरण ली है। माननीय उच्य न्यायालय की युगलपीठ ने कहा कि कल इस प्रकरण की सुनवाई करेंगे।मोती सिंह पटेल ने उच्य न्यायालय में रिट अपील दायर करते हुए युगलपीठ के समक्ष उच्य न्यायालय की एकलपीठ के निर्णय को चुनौती दी है। हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के फैसले को उन्होंने रिट अपील याचिका दायर दी चुनौती है। मामले में हाईकोर्ट की डबल बेंच ने कल का समय दिया है। कल सुनवाई के बाद संभवतः तय हो जाएगा कि यहां से कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा या नहीं।
नेता जी के पैसा बांटने का वीडियो वायरलः 500 रुपए की गड्डी लेकर बांटते नजर आ रहे
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक