चंद्रकांत/बक्सर: जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत धनसोईं पंचायत के मुखिया तुलसी साह और उनके सहयोगी मुकेश कुमार को लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बहाल स्वच्छताग्रहियों के बैंक खाते से फर्जी तरीके से निकासी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ प्राथमिकी में स्वच्छताग्रहियों ने बताया है कि उनके बैंक खाते से जुड़े सभी कागजात मुखिया अपने ही पास रखते थे और इन खातों से रुपयों की निकासी भी खुद कर लिया करते थे.

मुखिया ने ही खुलवाया था खाता

मुखिया ने ही फिनो बैंक में सभी का खाता खुलवाया था. किसी स्वच्छताग्रही के खाते से 25 तो किसी के खाते से 24 हजार रुपये की निकासी 3-3 बार में की गई है. जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, मुखिया ने सभी स्वच्छताग्रहियों के खाते से खुद ही रुपये निकाल लिए और उन्हें इस बात की भनक तक नहीं लगी, जब स्वच्छताग्रही मुखिया से अपना वेतन मांगने गए, तो मुखिया ने उन्हें 6 हजार रुपये देकर जाने को कहा. 

मामला ऐसे हुआ साफ

पुलिस के मुताबिक मुखिया ने सफाई कर्मचारियों को नौकरी पर रखने के समय ही उनके साथ धोखाधड़ी की साजिश रच ली थी. उन्होंने कर्मचारियों के आधार कार्ड, पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों पर अंगूठे के निशान लेकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाए और एटीएम कार्ड अपने पास रख लिए. इसके बाद उसने कर्मचारियों के खातों में आए मानदेय की राशि को एटीएम कार्ड के जरिए निकाल लिया. बवाल होने के बाद मामला पूरी तरह से साफ हो पाया.

धमकी देकर भगा दिया सबको

स्वच्छताग्रहियों ने खाते में 25 हजार रुपये आने की बात कहते हुए केवल 6 हजार रुपये लेने से इन्कार किया, तो मुखिया ने उन्हें काम से निकालने की धमकी देकर भगा दिया. इस मामले में सफाईकर्मियों ने जब एसपी से शिकायत की, तो पहले साइबर थाने ने मामले की जांच की.

ये भी पढ़ें- क्या पूरा हो पाएगा तेजस्वी यादव का सपना? जदयू नेता ललन सिंह को भी सता रही चिंता