शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के गुनगा थाना क्षेत्र के ग्राम रोडिया में मंगलवार तड़के महिला द्वारा बच्चियों के साथ खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। घटना में महिला समेत दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई तो वहीं एक बच्ची अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रही है। वहीं इस पूरे मामले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुःख जताया है।
यह घटना समाज को सोचने के लिए विवश करती है- शिवराज
दुखद घटना पर पूर्व सीएम शिवराज ने शोक जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। शिवराज ने कहा किमन व्यथित है, यह घटना समाज को सोचने पर विवश करती है, समाज शर्मसार है।उन्होंने कहा कि एक मां को फांसी के फंदे पर झूलना पड़ा क्योंकि वह बेटा पैदा नहीं कर पाई, यह घटना समाज को सोचने के लिए विवश करती है। पूर्व सीएम ने कहा एक ही मां की कोख से बेटा और बेटी दोनों जन्म लेते है फिर यह भेदभाव क्यों ? उन्होंने कहा बिना बेटी के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। शिवराज ने कहा भाई दूज के दिन मेरे जीवन में यही संकल्प है, बेटा बेटी की बराबरी के लिए मिशन के रूप में हर संभव कार्य करूंगा।
दिल दहला देने वाली घटना: तीन बेटियों के साथ फांसी पर झूली मां, तीन की मौत, एक बेटी की हालत गंभीर
ये था मामला
भोपाल के गुनगा थाना क्षेत्र के रोंडिया गांव में संगीता यादव नाम की एक महिला ने तीन बेटियों के साथ फांसी लगा ली थी। इसमें मां और दो बेटियों की मौत हो चुकी है। वहीं एक बेटी की सांसे चल रही थी जिसे इलाज के लिए भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम आराध्या (5 साल), श्रष्टि (डेढ़ साल) और मां संगीता (28 साल) एक बेटी मनु (ढाई साल) को भोपाल रेफर किया गया है।
प्रताड़ित करते थे पति और परिजन
दरअसल, महिला को बेटा नहीं होने के कारण उसका पति और परिजन उस प्रताड़ित करते थे। सोमवार रात भी इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद महिला ने आत्मघाती कदम उठाया। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद किया था, जिसमें महिला ने लिखा कि पेट में गठान की वजह से अब बच्चे पैदा नहीं कर सकती, इसलिए ऐसा करने जा रही हूं।
स्टार प्रचारक बनाए जाने पर बोले शिवराज
वहीं मध्य प्रदेश स्टार प्रचारक बनाए जाने पर भी पूर्व सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी जो जवाबदारी देगी उसे निभाऊंगा। कांग्रेस पर शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस छिंदवाड़ा में भी नहीं टिकेगी वहां से भी जाने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रिय के कारण हम सभी 29 सीटें जीतेंगे। कांग्रेस को जल्द उम्मीदवार घोषित करना चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक