पटियाला. थाना पातड़ां की पुलिस ने ढाबे पर मारपीट के मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. शिकायतकर्ता साहिल गोयल निवासी जोय बस्ती ने पुलिस को बताया कि 7 जुलाई की रात 10 बजे वह अपने दोस्त अजय और लव कुमार के स्वथ संगरूर रोड पर स्थित ढाबे पर खाना खाने गया था. वहां पहले से ही उक्त आरोपी बैठे हुए थे और गाली-गलौज करने लगे. आरोपी अमन ने अपने हाथ में पकड़ी हुई किरपाण से उस पर जान से मारने की नीयत से हमला किया.
इस दौरान उसने हाथ आगे बढ़ाया, तो उसके हाथ पर चोट आ गई. दूसरा हमला आरोपी ने पीठ पर किया. आरोपी मनी ने अपने हाथ में पकड़े बेसबॉल से उसकी जांघ पर हमला किया. जब उसका दोस्त लब कुमार छुड़वाने लगा तो आरोपी मनी ने उस पर भी हमला कर दिया. इतने में अमन ने उसके दोस्त अजय पर किरपाण से हमला किया, जिस दौरान उसने हाथ आगे कर लिया. इतनी ही देर में 2 से 3 वार अजय कुमार के सिर पर किए. कुछ ही देरी में 7 से 8 अज्ञात व्यक्ति एक गाड़ी और बाइक पर सवार होकर आए और उनसे मारपीट की.
उन्होंने कहा कि झगड़े के दौरान अजय कुमार की सोने की चेन भी गुम हो गई. उसे और उसके दोस्तों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अमन निवासी घग्गा, मनी निवासी काहनगढ़, अजय निवासी खानेवाल और उनके 7 से 8 अज्ञात साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके पड़ताल शुरू कर दी है.
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी