
जालंधर: एक प्रॉपर्टी डीलर को बड़े व्यवसाय का झांसा देकर 17 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने जॉइंट कमिश्नर कस्टम (आईआरएस अधिकारी) समेत 12 लोगों पर जालसाजी का मामला दर्ज किया है. थाना 7 में आईआरएस अधिकारी, उनके रिश्तेदारों और साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है.
अर्बन एस्टेट फेज-2 निवासी प्रॉपर्टी डीलर गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने बेटे के लिए नया कारोबार शुरू करने का सोचा था. इसके लिए उसने अपने परिचित तिलक राज के माध्यम से आईआरएस अधिकारी श्रीरंग चंद्रचूड़ से संपर्क किया. तिलक राज भी उसके साथ गया और ताज होटल में उसकी मुलाकात श्रीरंग चंद्रचूड़ से हुई. श्रीरंग ने दावा किया कि उसकी वित्त मंत्रालय में अच्छी पकड़ है और वह एनसीएलटी में कोई फर्म खरीदवा सकते हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर वे 20 करोड़ रुपये निवेश करेंगे, तो एक महीने में उनके 30 करोड़ रुपये बन जाएंगे.

आईआरएस अधिकारी की बातों पर विश्वास करके, 29 जून 2022 को गुरप्रीत सिंह ने उनके बताए खाते में 3 करोड़ रुपये अपने बैंक खाते से और 2 करोड़ रुपये पत्नी के बैंक खाते से ट्रांसफर किए. इसके बाद धीरे-धीरे श्रीरंग ने अपने सहयोगियों यश, शुभम, बहन प्राजक्ता, जीजा श्रीरश्रिर, पिता चंद्रचूड़, मां अंजलि, पत्नी दीपाली, साला पराग और अविनाश के खातों में कुल 6.90 करोड़ रुपये और फिर 10 करोड़ रुपये अलग से ट्रांसफर करवाए. जब पैसे की वापसी की मांग की गई, तो आरोपी टालमटोल करने लगे.
- सड़क पर केक काटने की घटना पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सड़कों पर उपद्रव न हो, यातायात के सुचारू रहने में कोई बाधा न आए, हाइकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को दिए निर्देश
- सावधान! कभी भी चल सकती है गोली : चलती कार में अचानक हुई फायरिंग, जबड़ा चीरती हुई सिर के पार निकली बुलेट, खुद की राइफल से हो गई शख्स की मौत
- निकल गई ‘मिया भाई’ की हेकड़ी: युवक ने मंदिर के सामने लहराई तलवार, दिखाया पिस्तौल, फिर पुलिस ने जो किया…
- CG CRIME : अश्लील वीडियो दिखाकर नाबालिग से छेड़खानी, नगरवासियों में आक्रोश, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम
- योगी राज में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं? पूर्व प्रधान को बदमाशों ने मारी गोली, जानिए वर्तमान प्रधान का क्यों हो रहा जिक्र