गुरदासपुर. सिटी पुलिस गुरदासपुर ने फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करके भर्ती हुए जिला गुरदासपुर के 128 टीचिंग फेलो अध्यापकों के खिलाफ धारा 465, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि इनमें फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र वाले 111 अभ्यर्थी, फर्जी ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र वाले 4 अभ्यर्थी और मेरिट में जगह बनाने वाले 13 अभ्यर्थी शामिल हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी पुलिस स्टेशन के प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि गुरसेवक सिंह पीपीएस मुख्य निदेशक विजिलेंस ब्यूरो चंडीगढ़ ने टीचिंग फेलो भर्ती मामले की जांच की थी।

जिसमें से जिला गुरदासपुर के 128 टीचिंग फेलो उम्मीदवारों के फर्जी प्रमाण पत्र पाए गए। उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद यह मामला दर्ज किया गया है।