चंडीगढ़. दिल्ली के लिए निकले पंजाब के किसानों को रोकने और उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में हरियाणा के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन करने पर पंजाब के दो विधायकों परगट व सुखविंदर सिंह कोटली समेत 15 कांग्रेसियों पर केस दर्ज किया गया है.

इन पर पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप हैं. आरोपितों में वरिंदर सिंह, समित सिंह, खुशबू जट्टा, लखविंदर सिंह, हरमन सेखों, सिकंदर बूरा, सचिन नैन, उदयबीर ढिल्लो, सुरजीत सिंह, अंगद सिंह, संजीव शर्मा और करनैल सिंह के खिलाफ

विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. बता दें कि परगट सिंह, बरिंदर सिंह ढिल्लों, अंगद सिंह और उदयवीर सिंह ढिल्लों की अगुआई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरियाणा सीएम कार्यालय का घेराव और रोष प्रदर्शन किया था.