कुंदन कुमार, पटना. Patna News: बीपीएससी परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा की री-एग्जाम की मांग करने को लेकर कल पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने पटना के सचिवालय हाल पर रेल चक्का जाम किया था. साथ ही वाम दल और कांग्रेस के विधायकों ने भी पटना के सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया था. इसको लेकर जिला प्रशासन ने संसद पप्पू यादव के अलावे 9 विधायकों पर भी मामला दर्ज किया है.

इन विधायकों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

वाम दल से जुड़े छात्र संगठन ऐसा के साथ वाले व कांग्रेस के विधायक भी पटना के सड़कों पर प्रदर्शन किए थे और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले थे. पटना पुलिस ने इस मामले को लेकर कांग्रेस के विधायक शकील अहमद मलिक के विधायक गोपाल रविदास माले के विधायक महबूबा आलम माले के विधायक सूर्यकांत पासवान माले के ही विधायक संदीप सौरभ माले के ही विधायक सत्यदेव राम माली के विधायक अजीत कुशवाहा माले के विधायक अमरजीत कुशवाहा और सत्येंद्र यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पुलिस ने लगाया ये आरोप

पुलिस ने आरोप लगाया है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में जाकर इन लोगों ने प्रदर्शन किया है. जबकि पुलिस बार-बार इन्हें गर्दनीबाग धरना स्थल जाकर प्रदर्शन करने को कह रही थी. इसके बावजूद इन लोगों ने पटना के गांधी मैदान से लेकर डाक बंगला चौराहा तक प्रदर्शन किया. वहीं, पप्पू यादव पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ रेल चक्का जाम किया है, जिसके कारण रेल परिचालन में बाधा उत्पन हुई है.

ये भी पढ़ें- हंगामे के बीच अब से थोड़ी देर में शुरू होगी BPSC की रद्द हुई परीक्षा, इन अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी एंट्री