नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं राघव चड्ढा और आतिशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कालकाजी से आप विधायक आतिशी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर भाजपा को ‘चोरों’, ‘अशिक्षित’ और ‘गुंडों’ की पार्टी कहने के लिए एक नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की गई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के आईटी प्रमुख अभिषेक दुबे ने एक्सेस किए गए एनसीआर को आईपीसी की धारा 500 के तहत साइबर पुलिस स्टेशन में दायर किया है, जिन्होंने आप नेताओं पर लोगों को गुमराह करने और बीजेपी को बदनाम करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: दक्षिण दिल्ली नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान, शाहीन बाग और जामिया नगर समेत 9 इलाकों में चलेंगे बुलडोजर

राघव चड्ढा और आतिशी पर बीजेपी की छवि खराब करने का आरोप

भारतीय युवा मोर्चा के आईटी प्रमुख अभिषेक दुबे ने कहा कि राघव चड्ढा ने ही उनकी पार्टी के खिलाफ ट्वीट किया था, जबकि आतिशी ने भी अपमानजनक शब्द ट्वीट किए और निराधार आरोप लगाए और इसलिए उन्होंने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि आतिशी और राघव चड्ढा ने हमारी पार्टी की छवि खराब करने की भी कोशिश की. मैं उन दोनों के खिलाफ संबंधित अदालत में मानहानि का मामला भी दर्ज कराऊंगा. इधर पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने कानूनी राय ली और इसे गैर-संज्ञेय रिपोर्ट यानि एनसीआर दर्ज करने के लिए उपयुक्त मामला माना.

ये भी पढ़ें: वृक्ष प्रत्यारोपण नीति के प्रति केजरीवाल सरकार सख्त, सभी विभागों से 13 मई तक मांगी रिपोर्ट, वन विभाग की 25 टीमें पेड़ों का करेंगी ऑडिट

बीजेपी ने AAP नेताओं के आरोपों को बताया निराधार

पुलिस के अनुसार, अभिषेक दुबे ने पिछले हफ्ते आप नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं को ‘गुंडे और बलात्कारी’ कहकर कथित रूप से बदनाम किया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक, आप विधायक आतिशी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को संवाददाता सम्मेलनों के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को अपराधी, गुंडा और बलात्कारी कहा था. रिपोर्ट में कहा गया है कि भाजपा को लेकर राघव चड्ढा और आतिशी के आरोप पूरी तरह गलत हैं. शिकायतकर्ता ने पार्टी को बदनाम करने और कार्यकर्ताओं पर गलत आरोप लगाने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: महिला को कार चला रहे शख्स ने मारा थप्पड़, दूर तक घसीटा, गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश, थाने में पुलिस ने भी की मारपीट, 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर