अंकुर तिवारी, धमतरी. भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार पर तिरंगा का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने सिहावा चौक पर चक्काजाम किया. कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धमतरी भाजपा जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं कांग्रेसियों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
भाजपा ने 2 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शहर में तिरंगा यात्रा निकाली थी. वहीं कांग्रेसियों का आरोप है कि धमतरी भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार ने राष्ट्रध्वज को उल्टा लहराते हुए पूरे धमतरी शहर में भ्रमण कर राष्ट्रध्वज का अपमान किया है. इसे लेकर बीती रात कांग्रेसी कोतवाली थाना पहुंचकर थाने का घेराव किया और भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की. कांग्रेसियों ने राष्ट्रध्वज के अपमान को लेकर शहर बंद का ऐलान किया था.
गलती से तिरंगे का अपमान हो गया: भाजपा जिलाध्यक्ष
कांग्रेसियों ने आज सुबह शहर में घूम-घूमकर दुकानो को बंद रखने की अपील व्यापारियों से की. इसके बाद नेशनल हाईवे 30 में सिहावा चौक पर चक्काजाम कर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धमतरी भाजपा जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार करने की मांग की. दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार ने एक बयान जारी कर गलती से तिरंगे का अपमान होना बताया है और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कांग्रेसियों से इसे मुद्दा नहीं बनाने की अपील की है.
प्रदर्शन में ये कांग्रेसी शामिल हुए
प्रदर्शन में नान अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व बडी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा को पता ही नहीं की तिरंगा को कैसे पकडना है और कैसे लगाना है. फिलहाल कांग्रेसियों की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक