शिवम मिश्रा,रायपुर। जर्जर पानी के टंकी को तोड़ते समय उसका मलबा गिरने से मजदूर की मौत पर पुरानी बस्ती थाना में मामला दर्ज किया गया है. शनिवार को घटित घटना में ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही पूर्वक बिना सुरक्षा उपकरणों के पानी टंकी तोड़वाने पर मामला दर्ज किया गया है.
पुरानी बस्ती थाना प्रभारी राजेश सिंह के मुताबिक, शनिवार शाम भाटागांव क्षेत्र में एक जर्जर पानी टंकी को तोड़ने का काम चल रहा था, उस दौरान टंकी के ऊपरी हिस्से के गिरने से 2 मजदूर घायल हो गए, वहीं 1 मजदूर के मलबे के दबने से मौत हो गई.
थाना प्रभारी ने बताया कि जर्जर टंकी को तोड़ने के दौरान मजदूरों की सुरक्षा के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई थी, इस तरह से लापरवाही बरते जाने पर ठेकेदार के खिलाफ धारा 304 (ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है, जल्द ही ठेकेदार की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.