कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। कांग्रेस की रैली के दौरान बालकनी से पिस्टल लहराते वीडियो वायरल हुआ था। बेलबाग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की शुरू

कांग्रेस ने हल्ला बोल रैली निकाली थी

दरअसल दो दिन पहले बेलगाम अपराधों को लेकर कांग्रेस ने हल्ला बोल रैली निकाली थी। पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में रैली निकाली गई थी। ब्यौहारबाग क्षेत्र से कांग्रेस की रैली निकलने के दौरान वीडियो सामने आया था।

आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज

पूर्व मंत्री बीजेपी नेता अंचल सोनकर के बेटे राजा सोनकर ने पिस्टल लहराई थी। राजा सोनकर छत की बालकनी से रैली की तरफ पिस्टल लहराकर इशारा करते नजर आया था। अवैध पिस्टल को लहराकर धमकाने का कांग्रेस ने आरोप लगाया था।कांग्रेस ने वीडियो सौंपकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की थी। वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

सोनू कुर्मी, सीएसपी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H