Nagendra Rai: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. इस संबंध में पटना के पीरबहोर थाने में नागेंद्र राय के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया है. लालू यादव के भतीजे पर आकाश गौरव नाम के एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि, नागेंद्र ने उससे 3 करोड़ की रंगदारी मांगी है.

पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी

पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि, नागेंद्र राय ने फोन पर उससे 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और पैसे नहीं देने पर उसे और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. आकाश गौरव ने आरोप लगाया है कि नागेंद्र ने उससे गाली-गलौज करते हुए पटना छोड़ने की भी धमकी दी है. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

पूर्व मंत्री का करीबी है आकाश गौरव

आपको बता दें कि, लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री के करीबी ने केस दर्ज कराया है. आकाश गौरव ने नागेंद्र पर 3 करोड़ की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया है. दर्ज शिकायत में आकाश ने कहा है कि 12 दिसंबर की रात को रूपसपुर थाना के गोला रोड में रहने वाले नागेंद्र राय ने 93045 02790 नंबर से कॉल कर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. बता दें कि नागेंद्र राय की छवि माफिया वाली है. तेजस्वी यादव के वे चचेरे भाई हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये तो सरासर नाइंसाफी और धोखा है…’, BPSC परीक्षा के दौरान हुए हंगामे पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, सीएम और डिप्टी सीएम की चुप्पी पर उठाया सवाल