फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ के बहिष्कार की खबरों के बाद अब एक और फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘मासूम सवाल’ के फिल्म निर्माताओं पर एक शिकायत के बाद केस दर्ज किया है कि फिल्म मासूम सवाल का एक पोस्टर सैनिटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर दिखाकर धार्मिक भावनाओं को आहत करता है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित राठौर की शिकायत पर निर्देशक संतोष उपाध्याय, उनकी कंपनी और फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थलों को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें – Criminal Justice Season 3 का ऑफिशियल ट्रेलर हुआ रिलीज, पहले से भी पेचीदा केस सुल्झाते दिखेंगे वकील माधव मिश्रा …

फिल्म का उद्देश्य मासिक धर्म के बारे में जागरूकता पैदा करना है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता ने एक पोस्टर पर सैनिटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर का इस्तेमाल किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे ‘सनातन धर्म’ के मानने वालों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और इससे उत्तर प्रदेश और देश भर में सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आने वाली हैं Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने कहा – माधुरी दीक्षित के सामने डांस करना मुश्किल …

सर्कल अधिकारी ने कहा कि जो कोई भी शांति भंग करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ‘कानून और व्यवस्था हर कीमत पर बनाई रखी जाएगी.’