Delhi Vidhansabha Chunav 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट (New Delhi Assembly seat) से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (BJP candidate Pravesh Verma) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एक के बाद एक कानूनी मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। जूते बांटने के आरोपों पर FIR के बाद अब चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक और केस दर्ज कराया है। आइए जानते है किस मामले में भाजपा प्रत्याशी पर एफआईआर दर्ज की गई है।
नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के आवास पर साड़ी बांटे जाने के एक वीडियो पर संज्ञान लेकर रिटर्निंग अधिकारी ने FIR दर्ज कराई है। नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी के सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर प्रवेश वर्मा के खिलाफ दर्ज नए केस की जानकारी दी गई है। बताया गया कि यूट्यूब पर एक वीडियो सामने आया था। जिसमें आरोप लगाया गया कि बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के आवास पर साड़ियां बांटी जा रही हैं। जो आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनता है।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल से अधिक धनवान हैं प्रवेश वर्मा: चुनावी हलफनामे में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा, BJP प्रत्याशी पर 62 करोड़ का कर्ज, जानें पूर्व CM के बेटे की नेटवर्थ
नई दिल्ली सीट से रिटर्निंग ऑफिसर ने पुलिस से की शिकायत
चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि यह जानकारी मिलने पर एक फ्लाइंग स्क्वॉड को तुरंत मौके पर भेजा गया। वेरिफिकेशन के दौरान मौके पर ऐसी कोई गतिविधि नहीं मिली। हालांकि वीडियो साफ तौर पर इंगित कर रहा है कि साड़ियां बांटी जा रही थीं। इसके आधार पर नई दिल्ली सीट के रिटर्निंग अधिकारी ने पुलिस को आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को पूरे मामले की तहकीकात करने और जनप्रतिनिधित्व कानून की संबंधित धाराओं और अन्य कानूनों के तहत कार्रवाई शुरू करने की भी बात कही गई है।
AAP के आरोपों पर EC ने दिया ये जवाब
वहीं इलेक्शन कमीशन ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने वाले AAP पार्टी के आरोपों पर भी जवाब दिया है। आयोग ने कहा कि ऐसे आरोप निराधार हैं कि चुनावी मशीनरी कार्रवाई नहीं कर रही है। जिला निर्वाचन कार्यालय आचार संहिता को सख्ती से लागू करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी उल्लंघन को सक्रियता से संज्ञान में लिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Delhi Election: बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को बड़ा झटका, जूते बांटने वाले मामले में दर्ज हुई FIR
AAP राज्यसभा सांसद ने बोला हमला
इधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बड़ा हमला बोला हैं। बुधवार को AAP प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग जूते बांटें, उनको जूते लेकर दौड़ाओ। वहीं संजय ने लोगों से कहा कि आप अरविंद केजरीवाल को जिताइए और हर महिला के खाते में 2100 रुपये की सम्मान राशि पाइए।
जूते बांटने के आरोप में हो चुकी हैं FIR
आपको बता दें कि नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ इससे पहले भी एक FIR दर्ज हो चुकी हैं। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। प्रवेश वर्मा पर मतदाताओं को जूते बांटने का आरोप हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Election में AI का इस्तेमाल: चुनाव आयोग ने जारी की एडवाइजरी, सियासी दलों को दिए ये निर्देश…
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से दिल्ली के पूर्व सीएम व अटल बिहारी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है। जबकि आम आदमी पार्टी से खुद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस ने इस सीट से संदीप दीक्षित को प्रत्याशी बनाया हैं।
नई दिल्ली सीट से ये प्रत्याशी चुनावी मैदान में
- AAP के अरविंद केजरीवाल (AAP Arvind Kejriwal)
- बीजेपी के प्रवेश वर्मा (BJP Parvesh Verma)
- कांग्रेस के संदीप दीक्षित (INC Sandeep Dikshit)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक