पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. जनपद अध्यक्ष पति दीपक सिंघल के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाले युवक रमेश नागेश के खिलाफ दूसरे दिन मामला दर्ज किया गया है. दीपक ने शिकायत में बताया कि सी फार्म के बदले रमेश ने 5 हजार रुपए मांगा, नही देने पर गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं इस मामले में माली समाज ने कहा कि राजनीतिक रसूख का लाभ लेकर झूठी शिकायत दर्ज कराई गई है.

बता दें कि देवभोग जनपद अध्यक्ष पति दीपक सिंघल के खिलाफ 2 सितंबर को रमेश नागेश की शिकायत पर देवभोग थाने में जान से मारने की धमकी व गाली गलौच का मामला दर्ज किया गया था. वहीं 3 सितंबर की शाम दीपक सिंघल की शिकायत पर पुलिस ने रमेश के खिलाफ गाली गलौच कर जान से मारने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. दीपक ने अपनी शिकायत में कहा है कि पटवारी ने 13 अगस्त को रमेश के मार्फत सी फार्म भिजवाया था. इसी दिन शाम 5 बजे जब दीपक अपने ज्वेलरी दुकान में बैठा था तभी रमेश फार्म लेकर आया ओर फार्म के बदले 5 हजार रुपए मांगा. पैसा नहीं देने पर उसने गंदी गाली भी दी, फिर रमेश आंख दिखाते हुए कहा कि पैसा मांगने की बात किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा.

इसे भी पढ़ें – जनपद अध्यक्ष पति की गुंडागर्दी: युवक को दी जान से मारने की धमकी, आक्रोशित समाज ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

इस घटना के साक्ष्य के रूप में दीपक ने अपने शॉप के दो कर्मियो का नाम भी बताया है. इस मामले में थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि आवेदन पर रमेश नागेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 व 351(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है.

आरोप पर समाज ने उठाए सवाल, बोले – न्याय मांगने सड़क की लड़ाई लड़ेंगे

रमेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना के बाद पंडरा माली समाज में आक्रोश है. समाज के वॉट्सऐप ग्रुप में सामाजिक लोग आक्रोश प्रकट कर रहे हैं. समाज के युवा प्रकोष्ठ प्रमुख सुशील निधि ने कहा कि बड़े लोग दो चार लोगों को खड़े कर कभी भी किसी के खिलाफ मामला दर्ज करा सकते हैं. दीपक द्वारा रमेश को दी गई गालियों के ऑडियो रिकार्ड का जिक्र करते हुए निधि ने कहा कि दोनों के बीच हुई बातचीत सुनकर कोई भी सच झूठ के फैसले का आंकलन कर लेगा. पटवारी के पास श्रमिक के रूप में काम करने वाले युवक के पास इतनी कूबत नहीं कि वो राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त लोगों के दुकान में घुसकर धमकी दे डाले. उन्होंने कहा, मामले की उच्च स्तरीय जांच कराएंगे. समाज के निर्दोष युवक को बचाने अगर सड़क की लड़ाई लड़ना पड़े तो भी हम तयार हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक