दुर्ग. कुम्हारी थाना के पास एक्सीडेंट में 14 वर्षीय छात्रा की मौत के बाद ट्रक ड्राइवर की पिटाई और चक्काजाम मामले में पुलिस ने भाजपा पार्षद सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हत्या की कोशिश के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. दुर्ग पुलिस ने ड्राइवर से मारपीट के वायरल वीडियो का परीक्षण करने के बाद पार्षद सहित 8 लोगों के खिलाफ ये धारा दर्ज की है. इस मामले में कुल 54 लोगों के खिलाफ पुलिस ने पहले से मुकदमा दर्ज किया हुआ है.

दरअसल ये पूरा मामला दुर्ग के कुम्हारी थाना क्षेत्र का है. मिक्सर मशीन चलाने वाला गांगोली डांगा ने कुम्हारी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह मशीन रायल इंफ्रा कंपनी उरला में काम करता है. 18 अगस्त को सुबह 11.30 बजे उसके ट्रक में कुचलने से खुशी की मौत हो गई थी. इसके बाद उरला गांव के लोगों ने उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया और उसे बुरी तरह पीटा. कुछ लोग समय पर नहीं छुड़ाए होते तो मारपीट करने वाले लोग उसे मार डालते. लोगों के मारने से ट्रक ड्राइवर के बाईं आंख, सिर, गर्दन व हाथ पैर में चोटें आई हैं. उसकी शिकायत पर कुम्हारी पुलिस ने 54 लोगों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 147, 307,149 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

शिकायत के मुताबिक, स्थानीय भाजपा पार्षद, भाजपा कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय आक्रोशित लोगों द्वारा बंधक बनाकर जमकर मारपीट की गई थी, जिसके कारण ट्रक चालक को कुम्हारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया था, जहां से डॉक्टर ने गंभीर आंतरिक चोट होने के कारण मेकाहारा रायपुर रेफर कर दिया. ड्राइवर की शिकायत पर उपर्युक्त लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 हत्या की कोशिश के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मारपीट का वीडियो भी बनाया गया था और वायरल भी किया गया. वीडियो का परीक्षण करने के बाद लोकेश साहू भाजपा पार्षद ग्राम जंजगिरी, राजू रेड्डी भाजपा सदस्य ग्राम उरला, कृष्णा रेड्डी भाजपा सदस्य ग्राम उरला, अनिल साहू भाजपा सदस्य ग्राम उरला, देव कुमार ग्राम उरला भाजपा सदस्य, संजीव मिश्रा भाजपा सदस्य, उमेश साहू (मृतिका का भाई) ग्राम उरला, होरी वर्मा भाजपा सदस्य ग्राम उरला के खिलाफ हत्या की कोशिश के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.