राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/झबुआ। ‘जनकल्याण और सुराज अभियान’ के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को जनजातीय क्षेत्र झाबुआ पहुंचे। सीएम इस दौरान जिले में विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास, भूमिपूजन एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरण किया। इस दौरान सीएम ने एलान किया कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जायेगा। इस दौरान सीएम ने एलान किया कि नई आबकारी नीति बनायेंगे और जनजातियों पर दर्ज सभी छोटे मुक़दमे वापस होंगे।

मुख्यमंत्री झाबुआ के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आयोजित जनजातीय सम्मेलन की शुरुआत स्व. दिलीप सिंह भूरिया को याद करते हुए कहा। सीएम ने कहा कि मैं आदरणीय स्व. दिलीप सिंह भूरिया जी के चरणों में प्रणाम करता हूं। उनका पेसा एक्ट बनाने में बहुत योगदान है, मैं इसे मध्यप्रदेश की धरती पर जनजातीयों के कल्याण के लिए लागू कर रहा हूं।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: दतिया और ग्वालियर मेडिकल कॉलेज डीन को हाईकोर्ट का नोटिस, कम्युनल आरक्षण लागू करने पर मामला

तुम्हारी फीस तुम्हारा मामा शिवराज भरेगा
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने 50 वर्ष से अधिक राज किया, लेकिन उन्होंने जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज नहीं खोले। स्कूल और कॉलेज खोलने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया। मेरे मेधावी जनजातीय बेटे-बेटियों मैं तुमसे कहने आया हूं कि मन लगाकर पढ़ना, तुम्हारा एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसे कॉलेजों में होगा, तो तुम्हारी फीस तुम्हारा मामा शिवराज भरवायेगा।

हर साल मनेगा झाबुआ उत्सव
सीएम ने कहा कि हर साल धूमधाम से झाबुआ उत्सव मनाया जायेगा। जहां जनजातीय बेटे-बेटियां अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। राशन आपके द्वार योजना हम प्रारंभ कर रहे हैं। इसमें अब हमारे जनजातीय भाई-बहनों को दूसरे गांव में दुकानों तक नहीं जाना होगा, बल्कि गाड़ियों में भरकर राशन आपके द्वार आयेगा।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: MP उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, यहां देखिए पूरी सूची