सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश में ब्लैक फंगस रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है. बीते दस दिन में 45 मरीजों ने ब्लैक फंगस को मात दी है. इस तरह से अब तक 123 मरीजों ने ब्लैक फंगस से निजात पा ली है. वहीं ब्लैक फंगस से 38 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस तरह से प्रदेश में अब ब्लैक फंगस के एक्टिव मरीजों की संक्या 188 है.
महामारी संचालक सुभाष मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 379 तक पहुंच गई है, इसमें से अब तक 249 मरीजों का ऑपरेशऩ किया जा चुका है. इसके साथ मौत के आंकड़ें में भी कमी आई है, जो रिकवरी रेट के समकक्ष था. अब तक प्रदेश में 59 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें ब्लैक फंगस से 38 मौत और को-मोर्बलिटी से 21 मौत हो चुकी है.
रायपुर एम्स में सबसे 115, मेकाहारा में 20, सेक्टर-9 हॉस्पिटल में 16 के साथ अन्य मेडिकल कॉलेज एवं प्रायवेट हॉस्पिटल में भर्ती है.
दवा आपूर्ति में अब भी परेशानी
बताया जा रहा है कि मरीजों के इलाज में दी जाने वाली दवा और इंजेक्शन की आपूर्ति में अब भी कठिनाई हो रही है. प्रदेश में तीन तरह से दवा व इंजेक्शऩ की सप्लाई जारी है, पहले कंपनी से डारेक्ट खरीदी इसमें कोई टेंडर नहीं किया जा रहा है, दूसरा खाद्य एवं औषधि प्रशासन मरीजों के अनुपात में अपने नियंत्रण में लेकर दवा सप्लाई कर रही है और तीसरा केंद्र सरकार से सप्लाई हो रही है, फिर भी प्रतिदिन आवश्यकता अनुरूप सप्लाई नहीं हो पा रही है.