शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी, में गौ हत्या और गौ मांस तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 20 दिनों में यहां पांचवा मामला सामने आया है। बजरंग दल और गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने रायसेन से भोपाल आ रही एक गाड़ी को पकड़ा, जिसमें गौ मांस भरा हुआ था। बताया जा रहा है कि इस मामले में करीब चार गायों की गौकशी की गई। घटना सूखीसेवनिया थाना क्षेत्र की है। 

READ MORE: दिनदहाड़े लूट की वारदात: मंदिर से लौट रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने लूटी चेन, खुद को बताया पुलिसकर्मी

जानकारी के मुताबिक हिंदू संगठनों ने गाड़ी का पीछा किया, लेकिन ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया था। गाड़ी रायसेन की थी, लेकिन उस पर महाराष्ट्र का नंबर प्लेट लगा हुआ था। हिंदू संगठनों के दबाव पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर में लगातार बढ़ रहे इस तरह के मामलों ने स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में रोष पैदा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H