अल्मोड़ा. भारत-नेपाल सीमा पर दोहरी नागरिकता के मामले सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं. सीमा पर बसे कुछ लोगों ने दोनों देशों की नागरिकता हासिल की है जो सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है, यह बात कही एसएसबी के क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा के उप महानिरीक्षक डीएन भोम्बे ने. उन्होंने कहा कि एसएसबी ने ऐसे मामलों की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी है.

एसएसबी के उप महानिरीक्षक डीएन भोम्बे ने सोमवार को क्षेत्रक मुख्यालय में पत्रकार वार्ता की. उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर दोहरी नागरिकता के मामले पकड़ में आए हैं. पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट में एसएसबी ने ऐसे मामले पकड़े हैं जिनमें कुछ लोगों के पास नेपाल और भारत दोनों देशों की नागरिकता है.

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में बस में उलझा तार, लगा जाम

उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर है. इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई है. ऐसे लोगों ने दोनों देशों की नागरिकता कैसे हासिल की. कैसे उनके आधार कार्ड बने, यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन और आगामी चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट किया गया है. सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है.