Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में ‘कैश बम’ फूटा है। ये कैश बम उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde ) गुट के विधायक के खिलाफ फूटा है। शिवसेना उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट UBT के नेता अंबादास दानवे ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायक महेंद्र दळवी (Mahendra Dalvi) का एक वीडियो शेयर किया। इसमें विधायक महोदय नोटों की गड्डियों के साथ बैठे हुए दिख रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिय़ा पर वायरल होते ही महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल मच गया है।

दरअसल 8 दिसंबर से शुरू हुए हिवाळी अधिवेशन के दूसरे ही दिन सुबह-सुबह उद्धव ठाकरे के नेता अंबादास दानवे ने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया। इसमें कुल तीन वीडियो शामिल है।

इनमें से एक वीडियो में विधायक महेंद्र दळवी दिख रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में नोटों की गड्डियां दिखाई देती है। गौर करने वाली बात यह है कि अपनी पोस्ट में दानवे ने किसी का नाम सीधे नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने सरकार से सवाल पूछे हैं, जिसके कारण राजनीतिक माहौल गरमाया है। अंबादास दानवे ने सरकार से सवाल करते हुए इसे बड़ा कैश बम बताया है। इस वीडियो से एकदम खलबली मच गई है।

क्या है दानवे का ट्वीट?

अंबादास दानवे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “इस सरकार के पास सिर्फ किसानों की कर्जमाफी के लिए पैसा नहीं है… बाकी सब ओके है! जनता को थोड़ा बताइए फडणवीस और शिंदे जी, ये विधायक कौन हैं और ये नोटों की गड्डियों के साथ क्या कर रहे हैं?” वहीं शिवसेना (यूबीटी) विधायक सचिन अहीर ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार के पास किसानों की मदद के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन विधायकों और मंत्रियों के पास करोड़ों रुपये जमा हैं। साफ़ है कि राज्य कितना भ्रष्ट होता जा रहा है।

महेंद्र दळवी की प्रतिक्रिया

इस पूरे विवाद पर विधायक महेंद्र दळवी ने जवाब देते हुए कहा कि अंबादास दानवे के पास कोई काम नहीं है। वे किसी के भी खिलाफ कुछ भी बोलते हैं। किसी को ब्लैकमेल करना उन्हें शोभा नहीं देता। ये वीडियो मेरा नहीं है। पूरी क्लिप दिखाएं। किसी को इस तरह ब्लैकमेल करना ठीक नहीं है। वे डिबेट में आएं, मैं तैयार हूं। वे इसकी सत्यता साबित करें। मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा। इस कार्रवाई का मैं रिएक्शन दूंगा और शीतकालीन अधिवेशन में यह मुद्दा उठाऊंगा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m