ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में खैरागढ़ उप निर्वाचन के अंतर्गत निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने के लिए लगे दलों के द्वारा सघन जांच की जा रही है.
इस कड़ी में आज ग्राम बढ़ईटोला में आने जाने वाले वाहनों की जांच की गई. इस दौरान राजनांदगांव की ओर से आ रही वाहन की जांच के दौरान वाहन और अन्य चेकपोस्ट से 3 लाख रुपये नगदी मिले.
नगद राशि के संबंध में वाहन चालक से पूछताछ की गई. नगद मिली राशि के संबंध में उनके द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर प्राप्त राशि को जब्ती की कार्रवाई की गई. बता दें कि यह कार्रवाई स्थैतिक निगरानी दल क्रमांक 6 द्वारा वन क्षेत्रपाल सुरामा प्रसाद चनाप की अगुवाई में की गई है.
खैरागढ़ उप चुनाव में मतदाताओं को लुभाने साड़ी को रेंगाकठेरा के पास पकड़ा गया है. पुलिस और निर्वाचन की टीम मौके पर मौजूद है. घटना स्थल पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है. पूछताछ के बाद कार्रवाई होगी. रेंगा कठेरा में गहमा गहमी का माहौल है.