whatsapp

LALLURAM.COM की खबर का बड़ा असर : भूतपूर्व सैनिकों का हो सकेगा कैशलेस इलाज, ECHS से होगा 2000 करोड़ का भुगतान

सत्यपाल राजपूत. रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. अब प्रदेश में पूर्व सैनिकों और केंद्रीय कर्मचारियों के अधीनस्थ परिवारों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. अब अनुबंधित अस्पतालों की तरफ से तीन सालों से 2,100 करोड़ रुपये पेंडिंग भुगतान में से 2000 करोड़ का भुगतान किया जाएगा. बता दें कि ईसीएचएस (ECHS) से अनुबंधित प्रदेश के अस्पतालों का बकाया भुगतान नहीं होने से पूर्व सैनिकों को कैशलेस स्वास्थ्य सेवाएं बंद करने की नौबत आ गई थी. इस पूरे मामले को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया था. जिस पर IMA के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गुप्ता ने लल्लूराम डॉट कॉम का आभार जताया है.

कैशलेस सेवाएं बंद होने की स्थिति में एएचपीआई (AHPI) ने रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर से इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अस्पतालों को उनके अतिदेय का भुगतान करने का अनुरोध किया था. ताकि सैनिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जा सके.

डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कहा कि तीन सालों से भुगतान पेंडिंग था. लल्लूराम डॉट कॉम ने खबर को प्रमुखता से उठाया जिसके कारण समस्या का समाधान हुआ है. एएचपीआई (AHPI) छत्तीसगढ़ चैप्टर को रीजनल डायरेक्टर, रक्षा मंत्री से लेटर प्राप्त हुआ है. 2000 करोड़ का भुगतान अंतिम मार्च तक किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button