सुधीर साहू, रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में धमतरी जिले की तीनों सीटों धमतरी, कुरूद और सिहावा में जातिगत समीकरण स्पष्ट नजर आ रहा है. कुरूद में अजय चंद्राकर का टक्कर तारिणी चंद्राकर से है. धमतरी में रंजना साहू का ओंकार साहू से और सिहावा में अंबिका मरकाम और श्रवण मरकाम के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. तीनों विधानसभा में पुरुष और महिला प्रत्याशी के बीच मुकाबला होगा.

कुरूद से अजय चंद्राकर चार बार विधायक रह चुके हैं. उनके किले को ढहाने के लिए कांग्रेस ने तारिणी चंद्राकर को मैदान में उतारा है. दोनों ही प्रत्याशियों ने धुआंधार प्रचार शुरू कर दिया है. वहीं धमतरी में रंजना साहू के सामने कांग्रेस ने साहू समाज के ओंकार साहू को प्रत्याशी घोषित किया है. ओंकार साहू वर्तमान में धमतरी कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष है. ऐसा ही जातिगत समीकरण सिहावा में दिखाई दे रहा है. यहां भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक श्रवण मरकाम से टक्कर लेने के लिए कांग्रेस ने पूर्व विधायक अंबिका मरकाम पर भरोसा जताया है.

तीनों सीटों पर महिला और पुरुष प्रत्याशी के बीच मुकाबला

इस चुनाव में दिलचस्प मुकाबला ये है कि धमतरी जिले की तीनों सीटों पर महिला और पुरुष प्रत्याशी के बीच मुकाबला होगा. कुरुद में भाजपा से अजय चंद्राकर तो कांग्रेस से तारिणी चंद्राकर मैदान में हैं. धमतरी में भाजपा से रंजना साहू और कांग्रेस से ओंकार साहू के बीच मुकाला होगा. वहीं सिहावा में भाजपा से श्रवण मरकाम और कांग्रेस से अंबिका मरकाम को टिकट मिला है.

धमतरी में कांग्रेस ने नए चेहरे को दिया मौका

कांग्रेस से टिकट की दौड़ में कई जनप्रतिनिधि थे. इनमें गुरूमुख सिंह होरा, मोहन लालवानी का नाम सामने आ रहा था. अन्य जनप्रतिनिधि टिकट के लिए दिल्ली तक दौड़ लगा चुके थे. प्रत्याशी चयन के लिए सर्वे भी किया गया. टिकट लेने के लिए कांग्रेस के नेताओं के बीच घमासान को देखते हुए पार्टी ने नए चेहरे को मौका दिया है. ऐसी ही स्थिति सिहावा में थी, जहां पर विरोध को देखते हुए अंबिका मरकाम को टिकट दिया गया है.

चाचा-भतीजी के बीच मुकाबला

ओंकार साहू और रंजना साहू का रिश्ता चाचा-भतीजी का है. दोनों ही पूर्व मंत्री कृपाराम साहू के रिश्तेदार हैं. रंजना साहू कृपाराम के पुत्र विरेंद्र साहू की पुत्री हैं. वहीं ओंकार साहू कृपाराम साहू की धर्मपत्नी की बहन का बेटा है. यानी ओंकार साहू कृपाराम साहू के भतीजे हैं. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू रिश्ते में ओंकार साहू की भतीजी हैं.