लखनऊ. बिहार में हुई जाति आधारित गणना की रिपोर्ट सोमवार को जारी कर दी गई. बिहार जातीय जनगणना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बधाई दी है.

बिहार की जातिगत गणना को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिहार सरकार को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि जातिवार जनगणना समय से पूरा कराने के लिए बिहार सरकार को बधाई, नीति और नियत साफ हो तो हर कार्य संभव.

इसे भी पढ़ें – बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का बड़ा बयान, कहा- भारत में रहने वाले मुसलमान कन्वर्टेट, ओवैसी भाजपा की B टीम…

बिहार की जातिगत गणना की रिपोर्ट भी सामने आ गई है, विकास आयुक्त विवेक सिंह द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य की कुल जनसंख्या 13.07 करोड़ से अधिक है. इस डेटा के अनुसार राज्य में पिछड़ा वर्ग 27.13 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत और सामान्य वर्ग 15.52 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ें – जातीय जनगणना वाला पहला राज्य बना बिहार : सबसे ज्यादा OBC, CM नीतीश ने जताई खुशी, कहा – सभी वर्गों के लिए बनेगी नीतियां

इस डेटा के अनुसार बिहार में सवर्णों की तादाद 15.52 प्रतिशत, भूमिहार की आबादी 2.86 प्रतिशत है, इसके अलावा इस सर्वे में यह भी कहा गया है कि ओबीसी समूह में शामिल यादव समुदाय प्रदेश की कुल आबादी का 14.27 प्रतिशत है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक