रायपुर। भारतीय जनता पार्टी को वर्ष 2018-19 में कांग्रेस से पांच गुना ज्यादा चुनावी चंदा मिला. इसे अगर रकम में देखा जाए तो भाजपा को 742.15 करोड़ रुपए तो कांग्रेस को महज 148.58 करोड़ रुपए मिला. इस तथ्य का खुलासा एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) की ओर से जारी रिपोर्ट में हुआ है.

एडीआर की रिपोर्ट में 20 हजार रुपए से ज्यादा दिए गए चंदों को जिक्र है, जिसके अनुसार, वर्ष 2018-19 में राजनीतिक दलों को कुल मिलाकर 5520 चंदा मिले थे, जिसमें से सर्वाधिक 742.15 करोड़ रुपए 4483 चंदा की तौर पर मिले. वहीं कांग्रेस को 605 डोनेशन से 148.58 करोड़ रुपए मिले. इस सूची में बहुजन समाज पार्टी का कोई स्थान नहीं है, क्योंकि पार्टी को बीते 13 वर्षों की तरह वर्ष 2018-19 में भी 20 हजार रुपए से ज्यादा को एकमुश्त कोई डोनेशन नहीं मिला है.

रिपोर्ट में एक करोड़ रुपए से ज्यादा का डोनेशन पाने वाले में भाजपा, कांग्रेस के अलावा ममता बैनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी, सीपीआई और सीपीएम शामिल है. तृणमूल कांग्रेस को वर्ष 2018-19 में 44.26 करोड़, एनसीपी को 12.05 करोड़, सीपीएम को 3.025 और सीपीआई को 1.595 करोड़ रुपए चंदा मिला है.

अब बात करे चंदा देने वालों की तो सबसे ज्यादा चंदा प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट की ओर से 455 करोड़ रुपए, प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट की ओर से 107 करोड़, एबी जनरल इलेक्टोरल ट्रस्ट की ओर से 30 करोड़, जीपी शिर्के कंस्ट्रक्शन टेक की ओर से 20 करोड़ रुपए दिया गया है. इन ट्रस्ट के अलावा अन्य ट्रस्ट और कंपनियों ने भी चंदा दिया है.

अब बात करें वर्ष 2017-18 और 2018-19 के बीच के अंतर की तो भाजपा का आंकड़ा 70 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 437.04 करोड़ रुपए से 742.15 करोड़ पहुंच गया, वहीं कांग्रेस का आंकड़ा 457 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 26.658 करोड़ रुपए से बढ़कर 148.58 करोड़ रुपए पहुंच गया.